दर्दनाक- पालघर में भूकंप के झटकों से मची अफरा-तफरी में दो साल की बच्ची की मौत

two-year-old-girl-dies-in-palghar-earthquake-shock
[email protected] । Feb 2 2019 12:09PM

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दहानु तहसील के धुंधालवाडी में वैभवी रमेश भुयाल (दो) के गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि दीवार गिरने की भी खबरें हैं।

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये और इस दौरान दो साल की बच्ची की गिरने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन से 4.1 के बीच रही। भूकंप के झटके शुक्रवार को कम से कम छह बार महसूस किये गये।

इसे भी पढ़ें-गोमांस रखने के मामले में तीन चीनी नागरिक सहित पांच गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दहानु तहसील के धुंधालवाडी में वैभवी रमेश भुयाल (दो) के गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि दीवार गिरने की भी खबरें हैं।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का एतराज नजरअंदाज, सरकार जल्द कर सकती है CBI प्रमुख की घोषणा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़