मप्र में खड़े ट्रक से बाइक के टकरा जाने से दो युवकों की मौत, एक घायल

motorcycle accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर लंघाडोल थाना क्षेत्र के सुलियरी मुख्य मार्ग पर बुधवार और बृहस्पतिवार रात करीब 10.30 बजे हुआ।

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को सड़क के किनारे खड़े ट्रक से मोटरसाइकिल के टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर लंघाडोल थाना क्षेत्र के सुलियरी मुख्य मार्ग पर बुधवार और बृहस्पतिवार रात करीब 10.30 बजे हुआ।

लंघाडोल पुलिस थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वे ने बताया कि ब्रेक खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज गति से जा रही एक बाइक के टकरा जाने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिनस शाह (20) एवं मनीष शाह (22) के तौर पर हुई है। घायल युवक राकेश शाह (24) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़