उदलगुरी बना भूकंप का केंद्र, Assam में 5.8 तीव्रता के झटके, CM बोले- कोई नुकसान नहीं

Udalguri became the epicenter
प्रतिरूप फोटो
CANVA PRO
एकता । Sep 14 2025 6:24PM

असम के उदलगुरी ज़िले में रविवार को 5.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने क्षेत्र को हिला दिया, जिसका केंद्र जिले के भीतर 5 किलोमीटर की गहराई पर था। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुष्टि की है कि प्रारंभिक रिपोर्टों में जान-माल के किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है, अधिकारी स्थिति का लगातार आकलन कर रहे हैं।

रविवार को असम के उदलगुरी ज़िले में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। राज्य सरकार के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि भूकंप शाम 4:41 बजे आया, जिसका केंद्र उदलगुरी में 5 किलोमीटर की गहराई पर था।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, 'आज असम में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र उदलगुरी के पास था। अभी तक किसी भी बड़े नुकसान या जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हम स्थिति पर लगातार नज़र रख रहे हैं।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़