उद्धव ने पूछा- पवार को पद्म विभूषण देना गुरु दक्षिणा है?
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए कहा है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाना क्या ‘‘गुरु दक्षिणा’’ है?
मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए कहा है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाना क्या ‘‘गुरु दक्षिणा’’ है? केंद्र सरकार ने छह अन्य लोगों के साथ पवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने की बुधवार को घोषणा की थी। उद्धव ठाकरे ने उपनगर गोरेगांव में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या यह गुरु दक्षिणा के तौर पर दिया गया है? क्या दक्षिणा पुरस्कार के रूप भी दी जाती है?’’
गन्ना किसानों की स्वायत्त संस्था वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (वीएसआई) के समारोह के दौरान मोदी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा था तब पवार ने उनकी मदद की थी। पवार वीएसआई के प्रमुख हैं। ठाकरे ने साथ ही कहा, ‘‘मैं अप्पासाहेब (धर्माधिकारी) को पद्म पुरस्कार दिए जाने से खुश हूं। यह ऐसा है कि मानो मेरे अपने परिवार को पुरस्कार मिला हो।’’ दिलचस्प बात यह है कि शिवसेना के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पवार को सम्मानित करने के केंद्र के फैसले की सराहना की है।
अन्य न्यूज़