यूडीपी ने जारी की मेघालय विधान सभा चुनावों के लिए 32 उम्मीदवारों की पहली सूची

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 7 2022 8:46AM
मेघालय में बड़े क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में से एक ‘यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी’ (यूडीपी) ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 32 प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें तीन कैबिनेट मंत्री समेत सात मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं।
मेघालय में बड़े क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में से एक ‘यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी’ (यूडीपी) ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 32 प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें तीन कैबिनेट मंत्री समेत सात मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: Delhi MCD Elections के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी ने दिया नया नारा, 'अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल'
यूडीपी सुप्रीमो और विधानसभा अध्यक्ष मितबाह लिंगदोह ने कहा कि राज्य को एक मजबूत तथा स्वतंत्र राजनीतिक विकल्प की आवश्यकता है। लिंगदोह मैरंग निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। मेघालय पूर्वोत्तर के उन तीन राज्यों में से एक है, जहां अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़