मध्य प्रदेश के रतलाम में अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर का हुआ शुभारंभ

Ultra-modern smart meter launched
दिनेश शुक्ल । Nov 18 2020 9:38PM

इन मीटरों की रिडिंग उसी इलाके में संचार उपकरण राउटर लगाकर की जाएगी। यह राउटर 300 से 500 मीटर की रिडिंग हर माह 1 तारीख को बिजली कंपनी के स्थानीय कंट्रोल सेंटर एवं इंदौर स्थित सेंटलाइज कंट्रोल सेंटर भेज देंगे।

रतलाम। मध्य प्रदेश में  इंदौर के बाद अब रतलाम में रेडियो फ्रिक्वेंसी तरीके से रिडिंग देने वाले अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर का बुधवार को शुभारंभ किया गया। स्मार्ट मीटर स्थापना वाला प्रदेश का यह दूसरा शहर बनेगा, इसके पहले इंदौर में इसकी शुरूआत की जा चुकी है। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारीगण, अधीक्षण यंत्री, स्मार्ट मीटर सेल बी.एस. चौहान, अधीक्षण यंत्री रतलाम वृत एल.के. सोने, कार्यपालन यंत्री विनय प्रतापसिंह, सहायक यंत्री आनंद मोहन रंगीला, ओ.पी. सैनी, रतलाम शहर एस.टी.एम. एवं टी.के.सी. एमपी स्मार्ट ग्रीड प्रायवेड लिमिटेड के प्रतिनिधिगण इस अवसर पर उपस्थित थे। रतलाम के विनोबा नगर झोन के रत्नपुरी कालोनी में घरेलू उपभोक्ता के यहां रतलाम का पहला स्मार्ट मीटर लगाकर इस योजना की शुरूआत की गई। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड में पड़ी बौछारें

रेडियो फ्रिक्वेंसी पद्धति से कार्य कर तरंगों के माध्यम से रिडिंग भेजने वाले यह मीटर फिलहाल रत्नपुरी, काटजू नगर एवं बाजना बस स्टेण्ड फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं के यहां स्थापित होंगे। इन मीटरों की रिडिंग उसी इलाके में संचार उपकरण  राउटर लगाकर की जाएगी। यह राउटर 300 से 500 मीटर की रिडिंग हर माह 1 तारीख को बिजली कंपनी के स्थानीय कंट्रोल सेंटर एवं इंदौर स्थित सेंटलाइज कंट्रोल सेंटर भेज देंगे। इसी रिडिंग से बिल जारी होंगे। जानकारी के अनुसार इस स्मार्ट मीटर को कम्पनी के यूजर्स एप पर लाईव भी देखा जा सकता है। उपभोक्ता घर से दूर बैठकर अपना बिजली उपयोग व पिछले माह की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। यह सभी मीटर उपभोक्ताओं के यहां नि:शुल्क लगाए जाएंगे। स्थापना अवधि के बाद इनकी साढ़े पांच साल की ग्यारंटी भी है। इस अवसर पर राजस्व लेखापाल प्रदीप लोढ़ा, कनिष्ठ यंत्री अजय गुप्ता, मिश्रा, विद्युत कर्मचारी एवं स्मार्ट मीटर कांट्रेक्टर उपस्थित थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़