उमा भारती ने दी ब्यूरोक्रेसी पर नसीहत, कहा - किसी राजनीतिक दल के नौकर नहीं है ब्यूरोक्रेट्स

 Uma bharti
सुयश भट्ट । Sep 22 2021 12:13PM

उमा भारती ने ट्वीट करते ब्यूरोक्रेट्स को नसीहत दी है कि वे निकम्मे सत्तारुढ़ नेताओं से दूर रहें। ब्यूरोक्रेट्स किसी राजनीतिक दल के नौकर नहीं जनता के सेवक हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती फिर एक बार सुर्खियों में आ चुकी है। ब्यूरोक्रेट्स को लेकर उमा भारती ने एक बार फिर ट्वीट किया है। उमा भारती ने इस बार ब्यूरोक्रेट्स को बड़ी नसीहत दी है। वहीं अपनी भाषा को लेकर इससे पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को पत्र लिखा था।

इसे भी पढ़ें:उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को लिखा पत्र, कहा - अपनी ही बोली का लगा है गहरा आघात 

दरअसल उमा भारती ने ट्वीट करते ब्यूरोक्रेट्स को नसीहत दी है कि वे निकम्मे सत्तारुढ़ नेताओं से दूर रहें। ब्यूरोक्रेट्स किसी राजनीतिक दल के नौकर नहीं जनता के सेवक हैं। ‘अफ़सरशाही देश नहीं चलने देती’, कई निक्कमे सत्तारूढ़ नेताओं के लिए रक्षा कवच का काम करता है।’ मध्य प्रदेश में गौर जी मुख्यमंत्री थे किन्तु मेरे घर पर लगभग सभी अधिकारियों की भीड़ लगी रहती थी, इससे मुझे शर्मिंदगी होती थी।

इसे भी पढ़ें:उमा भारती ने अपने वायरल वीडियो पर दी सफाई, ट्वीट कर टैग किया बीजेपी और पीएम मोदी को 

आपको बता दें कि इससे पहले उमा भारती ने ब्यूरोक्रेट्स को नेताओं का नौकर बताया था।उन्होंने कहा था कि ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती है, ब्यूरोक्रेसी चप्पल उठाने वाली होती है। उन्होंने यह भी कहा था कि ब्यूरोक्रेसी चप्पल उठाती है हमारी। ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है? नहीं…नहीं…पहले अकेले में बात हो जाती है, फिर ब्यूरोक्रेसी अकेले में फाइल बनाकर लाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़