बिहार: उमेश कुशवाहा बने जदयू के नए प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी ने कहा- हम NDA के साथ मजबूती से खड़े हैं

JDU
अंकित सिंह । Jan 10 2021 5:14PM

राजीव रंजन सिंह ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी और हमारे नेता नीतीश कुमार को लेकर कई तरीके के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमारी पार्टी एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है।

राज्य परिषद एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद जदयू के संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है। वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह की जगह अब उमेश कुशवाहा बिहार में पार्टी के नए अध्यक्ष होंगे। इस बात की जानकारी मुंगेर से सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह ने दी। एक दिन पहले ही स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के कारण वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब नए प्रदेश अध्यक्ष के रुप में उमेश कुशवाहा को जिम्मेदारी दे दी गई है। राजीव रंजन सिंह ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी और हमारे नेता नीतीश कुमार को लेकर कई तरीके के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमारी पार्टी एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है।

जद(यू) के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जो जवाबदेही मिली है, मैं उसका  सफलतापूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। हमारी पार्टी का जो मूल मंत्र है 'न्याय के साथ सभी का विकास' उसका हम ध्यान रखेंगे। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को भुलाकर भविष्य की ओर देखें। कुमार ने राज्य में राजनीतिक अस्थिरता की बातें कर रहे विपक्ष के नेताओं को चुप कराने के लिए कहा कि उनकी सरकार ‘‘पांच साल का कार्यकाल पूरा’’ करेगी। जदयू हालिया विधानसभा चुनाव में 43 सीट ही जीत पाई, जबकि 2015 में हुए चुनाव में उसने 71 सीटें जीती थीं। कुमार ने पार्टी की राज्य परिषद एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठकों में कहा, ‘‘हमें उन सभी लोगों के लिए काम करना होगा, जिन्होंने हमें वोट दिए और जिन्होंने हमें वोट नहीं दिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़