प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और विरासत दोनों में संतुलन के साथ आगे बढ़ रहा है: शिंदे

 Eknath Shinde
ANI

शास्त्र संग्रहालय एवं शोध केंद्र के अध्यक्ष भुजंग बोबड़े ने कहा, काशी सदियों से ज्ञान, ध्यान और दर्शन का केंद्र रही है। इस संग्रहालय की स्थापना शोधकर्ताओं और संस्कृत विद्वानों के लिए अमूल्य धरोहर साबित होगी।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और विरासत दोनों में संतुलन के साथ आगे बढ़ रहा है।

शिंदे ने कहा कि शास्त्र और शस्त्र की संयुक्त शक्ति से ही भारत को फिर से विश्व गुरु बनाया जा सकता है। वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित श्री कृपात्री जी महाराज के आश्रम धर्मसंघ मठ में शास्त्र संग्रहालय एवं शोध केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में शिंदे ने कहा, काशी में इस प्रकार की पहल भारत की सांस्कृतिक आत्मा को फिर से जाग्रत करने वाली है। यह संस्थान केवल एक संग्रहालय नहीं, बल्कि सनातन जीवन दृष्टि का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और विरासत दोनों में संतुलन के साथ आगे बढ़ रहा है।’’ शिंदे ने कहा, ‘‘शास्त्र और शस्त्र की संयुक्त शक्ति से ही भारत को फिर से विश्वगुरु बनाया जा सकता है। ग्रंथों का डिजिटलीकरण और संरक्षण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर उप्र के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा, यह संग्रहालय आम जनता, खासकर युवाओं को शास्त्रों के प्रति आकर्षित करने में मददगार साबित होगा। शास्त्र संग्रहालय एवं शोध केंद्र के अध्यक्ष भुजंग बोबड़े ने कहा, काशी सदियों से ज्ञान, ध्यान और दर्शन का केंद्र रही है। इस संग्रहालय की स्थापना शोधकर्ताओं और संस्कृत विद्वानों के लिए अमूल्य धरोहर साबित होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़