लॉकडाउन के दौरान मनरेगा मजदूरों के लिए आवंटित हो बेरोजगारी भत्ता: नवीन पटनायक

naveen

पटनायक ने कहा कि 21 दिन के बंद के दौरान गरीब लोग विशेषकर मनरेगा मजदूर सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। ओडिशा में 36,10,797 मजदूर हैं जो बंद के दौरान मनरेगा के तहत रोजगार से वंचित रहेंगे। ऐसे मजदूरों की आजीविका सुरक्षित रखने के वास्ते मनरेगा कानून के तहत 380 करोड़ रुपये का बेरोजगारी भत्ता जारी किया जा सकता है।

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान राज्य के मनरेगा मजदूरों के लिए 380 करोड़ रुपये से अधिक का बेरोजगारी भत्ता आवंटित किया जाए। मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों के साथ ही लोगों की परेशानी को कम करना भी आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक सरकारी कार्यालय बंद, ओडिशा में 5 जिले और 8 शहर भी हफ्तेभर रहेंगे बंद

मीडिया में जारी किए गए पत्र में पटनायक ने कहा कि 21 दिन के बंद के दौरान गरीब लोग विशेषकर मनरेगा मजदूर सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान ओडिशा में 36,10,797 मजदूर हैं जो बंद के दौरान मनरेगा के तहत रोजगार से वंचित रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे मजदूरों की आजीविका सुरक्षित रखने के वास्ते मनरेगा कानून के तहत 380 करोड़ रुपये का बेरोजगारी भत्ता जारी किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़