''विफल राजनीतिज्ञ'' अक्षय कुमार से अच्छा अभिनेता बनने की कोशिश कर रहे: कांग्रेस
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 24 2019 3:23PM
कांग्रेस ने कहा कि अब हो सकता है कि मोदी जी ने अब राजनीतिक जगत से फिल्म जगत में जाने का मन बना लिया हो क्योंकि आजकल बायोपिक का दौर चल रहा है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने एक फिल्म अभिनेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार लिए जाने पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी अब राजनीतिक जगत से फिल्म जगत का रुख करने वाले हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि साक्षात्कार में एक ‘विफल राजनीतिज्ञ’ ने अक्षय कुमार से अच्छा अभिनेता बनने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अक्षय कुमार जी बहुत अच्छे अभिनेता हैं। एक विफल राजनीतिज्ञ अब अक्षय कुमार से अच्छा अभिनेता बनने की कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मोदी ने तानाशाही वाली बात की है क्योंकि उनका प्रजातंत्र में विश्वास नहीं: कांग्रेस
लेकिन अक्षय कुमार जी से अच्छे अभिनेता कैसे बन पाएंगे?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब हो सकता है कि मोदी जी ने अब राजनीतिक जगत से फिल्म जगत में जाने का मन बना लिया हो क्योंकि आजकल बायोपिक का दौर चल रहा है। ’’ गौरतलब है कि मोदी के इस साक्षात्कार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी अभिनेता अक्षय कुमार के साथ राजनीतिक मुद्दों से अलग निजी जीवन के बारे में बात कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़