विवादित बयान देने वाले संघ के नेता कुंदन चंद्रावत गिरफ्तार

[email protected] । Mar 28 2017 4:56PM

पिनराई विजयन के सिर को कलम कर लाने वाले को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा करने वाले उज्जैन के पूर्व सह प्रचार प्रमुख डॉ. कुंदन चंद्रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उज्जैन। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के सिर को कलम कर लाने वाले को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के उज्जैन के पूर्व सह प्रचार प्रमुख डॉ. कुंदन चंद्रावत को यहां गिरफ्तार कर लिया गया है। इस माह के पहले सप्ताह में विजयन के सिर पर इनाम घोषित करने के बाद संघ ने उसे उज्जैन के सह प्रचार प्रमुख के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। पुलिस अधीक्षक मनोहर वर्मा ने आज बताया, ‘‘केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ दिये गये कथित बयान के लिए हमने कुंदन चंद्रावत को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे एक पखवाड़े के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।’’

चंद्रावत ने एक मार्च को शहर के शहीद पार्क पर जन अधिकार मंच की आक्रोश सभा में कहा था कि जो कोई भी केरल के मुख्यमंत्री का सिर कलम करके लायेगा, उसे वह एक करोड़ रुपये इनाम देगा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बयान पर देश भर में कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी। हालांकि, इस प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने अगले दिन ही अपना बयान वापस ले लिया था। लेकिन इसके बाद भी दो मार्च को ही संघ ने उसे उज्जैन के सह प्रचार प्रमुख के पद से हटा दिया। चंद्रावत ने तब दावा किया था कि राजनीतिक संघर्ष के चलते केरल में संघ से जुड़े हुए लगभग 300 बेगुनाह लोगों की हत्या की गई है, लेकिन केरल के मुख्यमंत्री इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने विवादित बयान दिया था। इसके बाद शहर की माधवनगर पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए तीन मार्च को उनके खिलाफ भादंवि की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था और तभी से उनकी तलाश की जा रही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़