मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से भेंट करने के बाद कल्याण सिंह को देखने SGPGI पहुंची स्मृति ईरानी

Union Minister Smriti Irani calls on Chief Minister Yogi Adityanath

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से भेंट की।ईरानी ने यहां संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह से मिलकर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी।

लखनऊ। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। एक सरकारी बयान के अनुसार, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से लोक भवन में शिष्टाचार भेंट की। ईरानी ने यहां संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह से मिलकर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी।

इसे भी पढ़ें: सिरीशा बंदला के दादाजी ने कहा- वह हमेशा आसमान में उड़ने का सपना देखती थी

वहीं, अमेठी से मिली रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका दौरा स्थगित हो गया। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने बताया कि पार्टी संबंधी एक बैठक में व्यस्त होने के कारण स्मृति ईरानी इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़