Unlock 5 का 34वां दिन: केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मणिपुर में एक महीने में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े

Corona

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया, ‘‘16 सितंबर से 22 सितंबर के बीच औसतन हर दिन 1165 लोगों की मौत हुई जबकि 28 अक्टूबर और तीन नवंबर के बीच 513 मौतें हुईं।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि तीन अक्टूबर और तीन नवंबर के बीच केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और मणिपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं। मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश ऐसे शीर्ष राज्यों में रहे जहां कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज की गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले सात हफ्ते से रोजाना कोविड-19 के औसतन मामलों और मौत की संख्या में गिरावट आने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर से 22 सितंबर के बीच रोजाना औसतन 90,346 मामले आए जबकि 28 अक्टूबर और तीन नवंबर के बीच औसतन 45,884 मामले आए। उन्होंने बताया, ‘‘16 सितंबर से 22 सितंबर के बीच औसतन हर दिन 1165 लोगों की मौत हुई जबकि 28 अक्टूबर और तीन नवंबर के बीच 513 मौतें हुईं।’’ स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ‘‘कोविड-19 के 11 करोड़ से ज्यादा नमूने की जांच हो चुकी है। संक्रमण दर में भी गिरावट आना जारी है।’’ 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के एक्टिव केस 5.5 लाख से नीचे, 76 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक 

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) और कोविड-19 पर राष्ट्रीय कार्यबल के प्रमुख वी के पॉल ने कहा कि देश की आबादी के बड़े हिस्से के संक्रमित होने का खतरा अभी भी बना हुआ है। ऐसे में लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए उचित व्यवहार अपनाने पर जोर देना चाहिए और किसी तरह का भी लक्षण नजर आने पर जांच करानी चाहिए। राष्ट्रीय राजधानी में वेंटिलेटर की कमी से जुड़े एक सवाल पर भूषण ने कहा कि केंद्रीय अस्पतालों में बेड की रोजाना समीक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में राममनोहर लोहिया अस्पताल में 80 बेड, सफदरजंग अस्पताल में 140 बेड और एम्स में 12,00 से ज्यादा बेड खाली हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि निजी अस्पतालों के संबंध में भी रणनीति को दिल्ली सरकार ने लागू किया है। इसके तहत कोविड-19 के कुल बेड और रिक्त बेड की संख्या सार्वजनिक की जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक वेंटिलेटर की बात है, हमने दिल्ली में पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर मुहैया कराए हैं। अगर भविष्य में किसी प्रकार की मांग आती है तो हम अतिरिक्त वेंटिलेटर भी मुहैया कराने की स्थिति में होंगे।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से 13 और मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई तथा 1726 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 13 और लोगों की मौत के साथ राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7089 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 1726 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है। प्रदेश में इस वक्त 22,538 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रमुख सचिव ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1,58,125 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक एक करोड़ 53 लाख सात हजार से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं। मौतों की दर में काफी गिरावट हुई है। मई में यह आंकड़ा 4.1 प्रतिशत था। जून में यह 3.1, जुलाई में 1.6, अगस्त में 1.3, सितंबर में 1.4 और अक्टूबर में 1.3 रहा जबकि नवंबर में यह अब तक यह 1.25 प्रतिशत है।  

इसे भी पढ़ें: हरदीप सिंह पुरी बोले, कुछ देशों ने अब तक भारतीयों के प्रवेश पर से नहीं हटाई रोक 

 देश में कोविड-19 के कुल 82.67 लाख मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 82.67 लाख हो गए। वहीं अभी तक 76 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के 38,310 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 82,67,623 हो गए। वहीं 490 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,23,097 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में 76,03,121 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 91.96 फीसदी हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है। वहीं देश में लगातार पांचवे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से कम रही। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 5,41,405 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 6.55 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।  

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में 109 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल संख्या बढ़कर 24,127 पर पहुंच गयी 

पुडुचेरी में कोरोना के 149 नए मामले

पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे यहां मृतक संख्या बढ़कर 596 हो गई। वहीं, कोविड-19 के 149 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,325 हो गई। कोविड-19 के 149 नये मामले आज 4,004 नमूनों की जांच के बाद सामने आये। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि मृत्यु दर और संक्रमण से स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.69 प्रतिशत और 91.39 प्रतिशत है। पुडुचेरी में अभी तक 3.17 लाख नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 2.79 लाख नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि बाकी नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है। निदेशक ने कहा कि कोविड-19 के कुल 35,325 मामलों में सेउपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,445 है जबकि 32,284 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। आज सामने आये 149 नये मामलों में से पुड्डुचेरी क्षेत्र में 92 मामले सामने आये जबकि माहे में 37, कराईकल में 13 और यनम में सात मामले सामने आये हैं। संक्रमण से जान गंवाने वाले व्यक्ति की उम्र 76 वर्ष थी और उसे गंभीर कोविड निमोनिया था। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने मतदान के लिए कहा धन्यवाद, बोले- लोकतंत्र के प्रति इतना बड़ा समर्पण पूरे विश्व के लिए भरोसा जगाने वाली घटना 

मेघालय में कोविड-19 के नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या 

मेघालय में कोविड-19 के 63 नए मामले सामने आए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 101 रही। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 63 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,741 हो गई। उन्होंने बताया कि कुल नए मामलों में से 19 मामले पूर्वी खासी हिल्स जिले से, इसके बाद री भोई से 11, वेस्ट जयंतिया हिल्स और ईस्ट जयंतिया हिल्स से आठ-आठ मामले, वेस्ट गारो हिल्स से छह, ईस्ट गारो हिल्स से तीन, वेस्ट खासी हिल्स से चार, साउथ गारो हिल्स से दो मामले सामने आए हैं और एक-एक मामला नॉर्थ गारो हिल्स और साउथ गारो हिल्स से आया है।स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि मेघालय में अब 971 लोगों का इलाज चल रहा है। मंगलवार को कोविड-19 से 101 मरीज स्वस्थ हुए जिसके बाद अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,680 हो गई। राज्य में अब तक यह खतरनाक वायरस 90 लोगों की जान ले चुका है। 

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,849 नए मामले 

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,849 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को बढ़कर 8.30 लाख हो गई। नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि 3,700 रोगी इस अवधि के दौरान ठीक हुए, जबकि 15 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल 8,02,325 मरीज ठीक हो चुके हैं और 6,734 मौतें हुईं, जबकि 21,672 रोगियों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार आज तक, राज्य में 82,66,800 नमूनों की जांच की गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97 प्रतिशत हो गई।

उत्तराखंड में कोविड-19 के 316 नए मामले

उत्तराखंड में मंगलवार को 316 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जबकि चार अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड दिया। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 316 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 63,197 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 74 देहरादून जिले में मिले हैं जबकि पौडी गढवाल में 43 और हरिद्वार 21 तथा पिथौरागढ में 19 मरीज सामने आए। मंगलवार को प्रदेश में चार और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1033 मरीज जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में मंगलवार को 409 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 57,951 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 3705 है। प्रदेश में कोविड-19 के 508 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।    

इसे भी पढ़ें: वुहान गई एयर इंडिया की फ्लाइट में 19 भारतीय पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अस्पतालों में किए गए भर्ती 

जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से 12 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 478 नये मामले सामने आये, ज​बकि पिछले 24 घंटे में 12 और लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 96,188 हो गयी है। वहीं संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 1,502 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि नये मामलों में 195 जम्मू मंडल से जबकि 283 मामले कश्मीर घाटी से थे। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 5,968 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। यहां अब तक 88,718 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस बीच जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड–19 के कारण 12 लोगों की मौत हो गयी।इनमें चार जम्मू संभाग केजबकि आठ लोग कश्मीर घाटी के हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 10 और मौत  

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 10 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 1936 तक पहुंच गया। जबकि 1725 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 2,02,220 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1936 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 377, जोधपुर में 187, बीकानेर में 142, अजमेर में 144, कोटा में 116, भरतपुर में 95 व पाली में 76 मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,83,899 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही मंगलवार को संक्रमण के 1725 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,02,220 हो गयी जिनमें से 16,385 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 331, जोधपुर में 201, बीकानेर में 198, अजमेर में 159, अलवर में 99, सीकर में 97, गंगानगर में 94, कोटा में 65, नागौर में 61, उदयपुर में 55 नये संक्रमित शामिल हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़