उप्र : गाजियाबाद में महिला को नशीला पदार्थ देकर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

up police
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़िता का चिकित्सा परीक्षण कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को बाद में एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकरउसके साथ बलात्कार करने के मामले में बृहस्पतिवार को 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक इस संबंध में महिला ने लोनी बॉर्डर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रशांत चौटाला ने शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर उसके साथ बलात्कार किया।

अपर पुलिस आयुक्त एसीपी (अंकुर विहार) ज्ञान प्रकाश राय ने कहा, पुलिस ने लोनी बॉर्डर थाने के पास स्थित लोनी बस डिपो से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बलात्कार के आरोपी चौटाला ने कबूल किया है कि महिला उसे जानती थी और वे मोबाइल पर और आमने-सामने बात करते थे। उसने महिला को शादी का झूठा वादा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़िता का चिकित्सा परीक्षण कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को बाद में एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़