आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार दुर्घटनाग्रस्त, ईश्वर की कृपा से सुरक्षित

Baby Rani Maurya
ANI
रेनू तिवारी । Oct 25 2025 12:31PM

उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात हुए एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। फिरोजाबाद के पास उनकी कार से एक अनियंत्रित ट्रक टकरा गया, जिसके बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि मंत्री को कोई चोट नहीं आई। यह घटना एक्सप्रेसवे पर यात्रा सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है।

शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा टल गया जब उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में उनकी कार बाल-बाल बच गई। अधिकारियों के अनुसार, मंत्री अपने प्रभार वाले जिले हाथरस में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद आगरा से लखनऊ जा रही थीं। यह हादसा फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर इलाके में एक्सप्रेसवे के 56वें ​​किलोमीटर के आसपास हुआ। सिरसागंज के एसडीएम अनिवेश कुमार के अनुसार, महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री हाथरस में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लखनऊ लौट रही थीं, तभी फिरोजाबाद में 56वें ​​किलोमीटर के पास यह हादसा हुआ। रात करीब 8:40 बजे ट्रक का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर मंत्री की गाड़ी से टकरा गया। हालाँकि उनके ड्राइवर ने नियंत्रण पा लिया, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

बाल बाल बचीं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य 

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश कुमार ने बताया कि राज्य की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री हाथरस में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लखनऊ लौट रही थीं, तभी फिरोजाबाद में 56वें ​​किलोमीटर के पास यह घटना घटी।

अधिकारी ने बताया कि रात करीब 8:40 बजे मंत्री के वाहन के आगे चल रहे एक ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर फिसल गया और उनकी कार से टकरा गया। हालांकि मंत्री की कार के चालक ने वाहन पर काबू पा लिया, लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने छठ के लिए 27 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की

हालांकि, मंत्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और वह दूसरी गाड़ी से लखनऊ के लिए रवाना हो गईं। इसके बाद मौर्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ परमपिता परमेश्वर और आप सभी प्रिय शुभचिंतकों की असीम कृपा से मैं सुरक्षित हूं।’’ उस समय एक्सप्रेसवे पर यातायात का प्रबंधन एकल कैरिजवे पर किया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: भिवंडी में पुरानी इमारत ढही, कोई हताहत नहीं

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में टेंगरा मोड़ के पास बाइक और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।अपर पुलिस आयुक्त अतुल अंजान के अनुसार, अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों के शवों को मोर्चरी भेज दिया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़