यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का निशाना नकली जनेऊधारी हैं राहुल गांधी

up-dy-cm-questions-cong-president-s-religious-credentials
[email protected] । Nov 22 2018 11:32AM

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नकली जनेऊधारी हैं। उन्होंने सोमनाथ मंदिर में उल्टे हाथ से आरती उतारकर यह स्पष्ट कर दिया है।

कानपुर। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नकली जनेऊधारी हैं। उन्होंने सोमनाथ मंदिर में उल्टे हाथ से आरती उतारकर यह स्पष्ट कर दिया है। शर्मा ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर में उल्टे (बाएं) हाथ से आरती उतारकर सिद्ध कर दिया कि वह नकली जनेऊधारी हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भीमराव आंबेडकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों में समानता है और मोदी सरकार भी उन्हीं के बताए रास्ते पर चल रही है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के लिए जन्मस्थली है और सरकार ने उन्हें सही स्थान पर भेजने का काम किया है। शर्मा कानपुर देहात के शिवली में स्थित राम जानकी कॉलेज भी गए। उन्होंने भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ल द्वारा बनवाए गए जन सहयोग केन्द्र का उद्घाटन भी किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़