UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बनारस में 7 दिनों में 10 अपराधियों पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट

UP Police
आरती पांडेय । Sep 6 2021 6:24PM

बनारस में अब तक 100 अपराधियों पर इस एक्ट को लागू किया गया है, जिसमें से लंका थाना इलाके से सबसे ज्यादा 31 अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है।

बनारस में केवल 7 दिनों के अंदर अंदर 100 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है, इसे वाराणसी रिकॉर्ड की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस का तो कहना है कि आने वाले दिसंबर माह तक 500 से अधिक अपराधियों पर यह गैंगस्टर एक्ट लग चुका होगा। इस एक्ट में उन अपराधियों को रखा गया है जो हत्या, लूट, डकैती, चोरी, रंगदारी, रेप बड़ी जालसाजी से बहुत सारे अपराध करके बाहर की हवा खा रहे हैं। अब उन पर एक बार फिर से जेल का सिकंजा जड़ा जाएगा और ऐसे अपराधियों का गैंगस्टर एक्ट लगाने का कार्य शुरू हो गया है। बनारस में अब तक 100 अपराधियों पर इस एक्ट को लागू किया गया है, जिसमें से लंका थाना इलाके से सबसे ज्यादा 31 अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। 

इसे भी पढ़ें: क्या दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी चलेगी मुफ्त वाली राजनीति ? कितनी मजबूत हो पाएगी आम आदमी पार्टी

आपको बता दें कि जब से बनारस में कमिश्नर सिस्टम को लागू किया गया है तबसे हर थाने से अपराधियों पर कार्रवाई करने का काम लागू किया गया है। इसके साथ अपराधियों का एक रिकॉर्ड भी बनाया जा रहा है कि जिन्होंने गैंग बनाकर बड़े-बड़े क्राइम किए हुए अपराधियों पर लंका में  31 अपराधियों पर इस एक्ट को लागू किया गया है। वहीं सारनाथ में 16, मण्डुवाडीह में 16, कैंट में8, भेलूपुर में 10, रामनगर 5, सिगरा 5, आदमपुर 5, लालपुर 2,जेतपुरा में 2 अपराधियों पर इस एक्ट को जारी किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: चुनावी साल में प्राइवेट शिक्षकों के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी शिक्षकों की तरह मिलेगी यह सुविधा

चलिए आपको बताते हैं कि क्या है गैंगस्टर एक्ट? यह एक्ट उन अपराधियों के लिए  बनाया गया है जो गैंग बनाकर अपराध करते हैं और उन सब का उद्देश्य एक ही होता है। तो ऐसे लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी इसमें अपराधी अधिक होते हैं और वह बड़ी-बड़ी कारनामे और बड़ी घटना को अंजाम देते हैं। अपराधियों में इस एक्ट का लेकर सबसे ज्यादा डर होता है और इस एक्ट को लगाने के बाद से ही अपराधी पर तुरंत मुकदमा शुरू हो जाता है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही इसके बाद अपराधी को जमानत भी जल्द ही नहीं मिल पाता है और उनकी डकैती की हुई संपत्ति को ज़ब्त कर दिया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़