उप्र : झांसी में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत

road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने मोटरसाइकिल कोटक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पूंछ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जेपी पाल ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे उरई से झांसी की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल को कानपुर रोड पर स्थित ढेरी पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बुरी तरह घायल हुए मोटरसाइकिल सवार विक्रम कुशवाहा (25) और उसके दो वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके साथ बैठी विक्रम की साली गुड़िया (18) गंभीर रूप से घायल हो गयी।

गंभीर रूप से घायल गुड़िया को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, परंतु उपचार के दौरान दोपहर बाद उसकी भी मौत हो गयी। ऐसा बताया गया है कि विक्रम अपने ससुराल बिराशनी, जालौन से किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर आ रहा था।

इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने मोटरसाइकिल कोटक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़