उप्र: कार खाई में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, तीन घायल

ditch
ANI

इस हादसे में कार सवार शिवकुमार (32) एवं उसके भाई रूपलाल (50) की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उसने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीलीभीत जिले के गजरौला कलां क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से उस पर सवार दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने शुक्रवार को यहां बताया कि बृहस्‍पतिवार की रात गजरौला कलां थाना क्षेत्र के पटपुर गांव के पास एक कार अचानक बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। उसने बताया कि इस हादसे में कार सवार शिवकुमार (32) एवं उसके भाई रूपलाल (50) की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उसने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग जमुनिया से अपने गांव अजीतपुर पटपुरा लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद कार की तेज रफ्तार हादसे की वजह बताई जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़