उप्र: बलरामपुर में सर्पदंश से दो बच्चों की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ललिया थाना क्षेत्र के कोडरी गांव में हुई। उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) हेमंत गुप्ता ने बताया कि बच्चों की पहचान शिवानी और उसके भाई शुभम के रूप में हुई है, जिन्हें बुधवार तड़के सांप ने काट लिया।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अपने घर की छत पर सो रही 12-वर्षीय एक लड़की और उसके आठ-वर्षीय भाई की जहरीले सांप के काटने से बुधवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ललिया थाना क्षेत्र के कोडरी गांव में हुई। उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) हेमंत गुप्ता ने बताया कि बच्चों की पहचान शिवानी और उसके भाई शुभम के रूप में हुई है, जिन्हें बुधवार तड़के सांप ने काट लिया।

गुप्ता के अनुसार, दोनों बच्चों की चीखें सुनकर परिवार के सदस्य जाग गए, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने सांप को मार डाला। एसडीएम ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़