उप्र: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

Police encounter
प्रतिरूप फोटो
ANI

जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से जिले में हुई कम से कम पांच घटनाओं का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि अंकित सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और दोनों से पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगी, जिसेतत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बेहतर उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, नकदी और लूटे गए मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार रात नवाबगंज थानाक्षेत्र में अपराधियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अभय सिंह व एसओजी प्रभारी गौरव सिंह की टीम ने गश्त शुरू की। अधिकारी ने बताया कि देर रात शूटिंग रेंज के पास मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं।

जायसवाल ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में बदमाश अंकित सिंह के पैर में गोली लगी जबकि उसके साथी शिवम यादव को दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश छीनाझपटी की घटनाओं को अंजाम देते थे और हाल ही में नवाबगंज क्षेत्र में महिला से पर्स छीनने की कोशिश का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से जिले में हुई कम से कम पांच घटनाओं का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि अंकित सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और दोनों से पूछताछ की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़