उप्र: हमीरपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो किसानों की मौत, सात लोग घायल

tractor
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना अमगांव ग्राम के पास उस समय हुई, जब तेज रफ्तार के कारण सारिया सीमेंट व खाद से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक तिराहे के पास पलट गयी।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार शाम मंडी से लौट रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से दो किसानों की मौत हो गयी और सात अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना अमगांव ग्राम के पास उस समय हुई, जब तेज रफ्तार के कारण सारिया सीमेंट व खाद से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक तिराहे के पास पलट गयी।

पुलिस ने बताया कि वाहन के पलटने से भैया लाल (62) और सुरेश (40) की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक शंकर समेत सात अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक, घायलों को पुलिस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा गया है। चिकासी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों का इलाज जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़