'न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम', INDIA गठबंधन में नीतीश की स्थिति पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज

Upendra Kushwaha
ANI
अंकित सिंह । Dec 20 2023 5:22PM

उपेंद्र कुशवाहा ने एक एक्स पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इंडी गठबंधन में नीतीश जी की हालत पर एक शेर याद आता है, कि.......न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम, न इधर के रहे न उधर के हुए हम।।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन की कोई बैठक के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार कहीं ना कहीं खुद को अलग-थलग पा रहे हैं। उन्हें भी इस बात का एहसास होने लगा है कि भले ही उनके द्वारा विपक्षी एकता की कोशिश की गई, लेकिन अब पूरा का पूरा कमान कांग्रेस के हाथों में आ चुका है। यही कारण है कि बैठक के दौरान नीतीश के गुस्से को लेकर भी खबर निकलकर सामने आई है। नीतीश कुमार को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि गठबंधन में उनकी भूमिका को भी सीमित करने की कोशिश की जा रही है। इन सब के बीच कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे और वर्तमान में एनडीए में मौजूद उपेंद्र कुशवाहा ने उन पर तंज कसा है। 

इसे भी पढ़ें: INDIA गठबंधन की बैठक में टीआर बालू ने मांगा इंग्लिश ट्रांसलेशन, भड़के नीतीश कुमार ने कहा- हिंदी राष्ट्रीय भाषा, सबको आनी चाहिए

उपेंद्र कुशवाहा ने एक एक्स पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इंडी गठबंधन में नीतीश जी की हालत पर एक शेर याद आता है, कि.......न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम, न इधर के रहे न उधर के हुए हम।। उन्होंने आगे लिखा कि अब तो इंडी गठबंधन ने नीतीश जी को पीएम उम्मीदवार बनाने से साफ मना कर दिया। इधर बिहार में लालू यादव जी भी नीतीश जी को सीएम कुर्सी छोड़ने का दबाव बनाएंगे और भाई साहब मान गए तो ठीक, नहीं तो राजद के लोग धकियाकर नीतीश जी को सीएम की कुर्सी से हटा देंगे। फिर तो बड़के भइया क्या पीएम और क्या सीएम.....सारे रेस से बाहर हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Bihar: बेगुसराय में शराब तस्कर ने दारोगा को गाड़ी से कुचला, गिरिराज सिंह बोले- इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने का सपना लेकर 2022 में दूसरी बार भाजपा से नाता तोड़ा था और अब पटना में अपने पक्ष में पोस्टर लगवा कर बड़ी उम्मीद से गठबंधन की दिल्ली बैठक में गए थे, लेकिन किसी ने संयोजक पद के लिए भी उनके नाम का प्रस्ताव नहीं किया। प्रधानमंत्री-पद की उम्मीदवारी तो बहुत दूर की बात है। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को न माया मिली, न राम। वे खाली हाथ जब पटना लौटेंगे, तब जदयू के लिए कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाये रखना मुश्किल होगा। पार्टी में भगदड़ मच सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़