UPSC टॉपर शुभम कुमार का बिहार में काम करने का सपना हुआ पूरा, मिला होम कैडर

Shubham Kumar
निधि अविनाश । Mar 16 2022 3:04PM

शुभम कुमार यूपीएससी सीएसी 2020 के आईएस टॉपर थे। आईएस ऑफिसर की सफलता हासिल करने के बाद शुभम ने बिहार के लिए काम करने की इच्छी जताई थी। उनकी इच्छा की मुताबिक, शुभम को बिहार कैडर सौंपा गया। अब शुभम बिहार के विकास के लिए अपना पूरा योगदान देंगे।

177 आईएस ऑफिसर को अलग-अलग राज्यों में आवंटित करने को लेकर केन्द्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन 177 में से 14 आईएस ऑफिसर बिहार के हैं और साल 2020 बैच के आईएस टॉपर शुभम कुमार भी इस लिस्ट में शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि, शुभम कुमार को होम कैडर मिला है जिसके मुताबिक वह अब अपनी इच्छा से बिहार और बिहार के लोगों की सेवा बहुत अच्छे से कर पाएंगे। टॉपर शुभम कुमार के साथ 10 अन्य आईएस बिहार को मिले हैं। इनमें से 3 आईएस बिहार के ही है और इन्हें होम कैडर मिले है वहीं 11 आईएस ऑफिसर्स को दूसरे राज्यों का कैडर आवंटित किया गया है। केन्द्र सरकार ने इसकी सूचान जारी बिहार के मुख्य सचिव को भेज दिया है जिसके तहत टॉपर शुभम कुमार, प्रवीण कुमार और अनिल बसाक को होम कैडर यानि कि बिहार कैडर मिला है। वहीं हरियाणा की निशा,  उत्तराखंड के शैलजा पांडेय, यूपी के शिवकाशी दीक्षित, अपूर्व त्रिपाठी, सूर्यप्रताप सिंह व सारा अशरफ और राजस्थान के आकाश चौधरी को भी बिहार कैडर आवंटित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: विधानसभा से जीतू पटवारी को मिला नोटिस, सदन में कांग्रेसियों ने किया हंगामा

कौन है टॉपर शुभम कुमार

शुभम कुमार यूपीएससी सीएसी 2020 के आईएस टॉपर थे। आईएस ऑफिसर की सफलता हासिल करने के बाद शुभम ने बिहार के लिए काम करने की इच्छी जताई थी। उनकी इच्छा की मुताबिक, शुभम को बिहार कैडर सौंपा गया। अब शुभम बिहार के विकास के लिए अपना पूरा योगदान देंगे। शुभम के अलावा बिहार के सत्यम गांधी को महाराष्ट्र, नितेश कुमार जैन को पंजाब, आशीष कुमार मिश्रा को उत्तराखंड, उत्कर्ष कुमार को झारखंड, अर्चना कुमारी को मध्यप्रदेश, दलजीत कुमार को कर्नाटक, सुमित कुमार पांडेय को त्रिपुरा, ओमप्रकाश गुप्ता को झारखंड, समीर किशन को केरल और रश्मि रानी को तमिलनाडु कैडर मिला है। केन्द्र सरकार की सूचना के अनुसार 177 आईएस ऑफिसर को अलग-अलग राज्य दिए गए हैं। आपको बता दें कि, केन्द्र सरकार ने मगंलवार को बिहार समेत सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी हैं। शुभम कुमार को बिहार कैडर मिलने से पूरे बिहार में जश्न का माहौल रहा। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी शुभम कुमार की तारीफ की और उन्हें शुभकामनाएं दी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़