चुनाव प्रचार वीडियो में बच्चे का इस्तेमाल : निर्वाचन आयोग ने भाजपा की हरियाणा इकाई को नोटिस भेजा

Election Commission
ANI

भाजपा की हरियाणा इकाई द्वारा उसके आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट किये गए एक वीडियो का संज्ञान लेने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ) द्वारा यह नोटिस जारी किया गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में एक बच्चे का इस्तेमाल किये जाने को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस जारी कर ‘‘तत्काल सुधारात्मक कदम’’ उठाने को कहा है।

चुनाव प्रचार और अन्य चुनावी गतिविधियों में बच्चों का इस्तेमाल करना निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।

भाजपा की हरियाणा इकाई द्वारा उसके आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट किये गए एक वीडियो का संज्ञान लेने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ) द्वारा यह नोटिस जारी किया गया।

फरवरी में, आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से कहा था कि वे चुनाव प्रचार अभियानों और रैलियों में ‘‘किसी भी तरह से’’ बच्चों का इस्तेमाल न करें। निर्वाचन आयोग ने कहा था, ‘‘राजनीतिक दलों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि वे बच्चों को चुनाव प्रचार में किसी भी तरह से शामिल न करें। इनमें रैलियां, नारे लगाना, पोस्टर या पर्चे बांटना या चुनाव से संबंधित अन्य गतिविधियां शामिल हैं।’’ हरियाणा विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को होने हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़