Uttar Pradesh: सपा जिलाध्यक्ष की कार से टक्कर लगने पर अधिवक्ता की मौत

road accident
प्रतिरूप फोटो
creative common

अधिवक्ताओं का कहना था कि सपा जिला अध्यक्ष आशीष यादव को सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद मौके से भागना नहीं चाहिए था बल्कि अधिवक्ता को लेकर अस्पताल जाना चाहिए था।

बबदायूं जिले के मुजरिया क्षेत्र में कथित रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) जिला अध्यक्ष की कार से लगी टक्कर में घायल एक वकील की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुजरिया थाना क्षेत्र के बदायूं—सहसवान मार्ग पर कोल्हाई पेट्रोल पंप के नजदीक शनिवार देर रात, सहसवान से बदायूं वापस लौट रहे अधिवक्ता राकेश सिंह (45) की मोटरसाइकिल को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

गम्भीर रूप से घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें बरेली रेफर किया गया। बरेली ले जाते वक्त रास्ते में ही सिंह ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद कथित रूप से टक्कर मारने वाली कार की नम्बर प्लेट मौके पर गिर गई, जिसके आधार पर उसके मालिक की पहचान सपा जिला अध्यक्ष आशीष यादव के रूप में की गयी।

सूत्रों ने बताया कि मृत अधिवक्ता राकेश सिंह के भाई उमेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस बीच, अपने साथी की मौत से नाराज अधिवक्ताओं ने रविवार को कचहरी परिसर के निकट महाराणा चौक पर सिंह का शव लेकर आ रहे वाहन को रोका और रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने वकीलों को समझा—बुझाकर शांत किया। अधिवक्ताओं का कहना था कि सपा जिला अध्यक्ष आशीष यादव को सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद मौके से भागना नहीं चाहिए था बल्कि अधिवक्ता को लेकर अस्पताल जाना चाहिए था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़