उत्तर प्रदेश: भदोही में दलित नर्स से दुर्व्यवाहर के आरोप में मामला दर्ज

misbehaving
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि एक निजी अस्पताल में बतौर नर्स काम करने वाली युवती के साथ पांच जून को यह घटना उस वक्त हुई, जब वह अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी।

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक निजी अस्पताल में घुसकर दलित नर्स से दुर्व्यवहार के संबंध में एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय नर्स की तहरीर पर एंबुलेंस चालक रोहित उर्फ मोहित नाम के व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 76 (जानबूझकर हमला करना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमानित करना) और 115(2) (नुकसान पहुंचाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि एक निजी अस्पताल में बतौर नर्स काम करने वाली युवती के साथ पांच जून को यह घटना उस वक्त हुई, जब वह अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी।

उन्होंने बताया कि तभी रामपुर घसकरी का रहने वाला रोहित उसके पास आया और उससे छेड़खानी करने लगा, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने लड़की के बाल पकड़ कर मारपीट करना शुरू कर दिया और उसे मीन पर पटक दिया।

अधिकारी ने बताया कि नर्स के चीखने चिल्लाने पर अस्पताल के चिकित्सक और अन्य लोगों ने आकर उसे बचाया और एंबुलेंस चालक को डांटकर वहां से भगा दिया। निरीक्षक ने बताया की आरोपी एंबुलेंस चलाता है और मरीजों को लेकर कई बार उस अस्पताल में आता जाता रहा है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़