Uttar Pradesh: संभल में व्यक्ति का शव बरामद, बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

Dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

एसपी ने बताया कि परिजनों ने अपनी शिकायत में राकेश कुमार के बेटे सतेंद्र पर हत्या का संदेह जताया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सतेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर श्वान दस्ते को भेजा गया है और आस पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जिले के धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात एक व्यक्ति का शव मिला। इस कथित हत्या के मामले में व्यक्ति के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के परिवार की शिकायत के आधार पर व्यक्ति के बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया, ‘‘धनारी थाना अंतर्गत भकरौली गांव में राजमार्ग के पास बुधवार देर रात को खेत में एक शव मिला। धारदार हथियार का इस्तेमाल कर व्यक्ति की हत्या की गई थी।’’ एसपी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त भकरौली निवासी राकेश कुमार (42) के रूप में की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसपी ने बताया कि परिजनों ने अपनी शिकायत में राकेश कुमार के बेटे सतेंद्र पर हत्या का संदेह जताया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सतेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर श्वान दस्ते को भेजा गया है और आस पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सतेंद्र को पकड़ने के लिए तीन टीम का गठन किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़