AYUSH उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई योजना लाएगी उप्र सरकार

CM Yogi
ANI

बयान में कहा गया है कि नई योजना के तहत प्रदेश में आयुष अस्पतालों में मरीजों के इलाज की व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जाएगा, साथ ही आयुष विभाग को लगातार विकसित करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार आयुष उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई आयुष योजना लाने जा रही है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि प्रदेश में आयुष उद्योग को बढ़ावा देने के लिए योजना में निवेशकों को विभिन्न तरह की सहूलियतें दी जाएंगी। बयान में कहा गया है कि योजना में आयुष अनुसंधान को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है ताकि प्रदेश को आयुष अनुसंधान का केंद्र बनाया जा सके।

बयान में कहा गया है कि नई योजना के तहत प्रदेश में आयुष अस्पतालों में मरीजों के इलाज की व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जाएगा, साथ ही आयुष विभाग को लगातार विकसित करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़