Uttar Pradesh: दलित महिला के साथ दुष्कर्म का दरोगा पर लगा आरोप, मुकदमा दर्ज

Uttar Pradesh Rape
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

दरोगा ने शाम को महिला को चौकी पर बुलाया और फोन करने वाले लड़कों की गिरफ्तारी करने की बात कहकर महिला को एक कार में अपने साथ ले गया और रास्ते में उसने महिला को नशीला पदार्थ मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया।

जिले के गंगापार सराय ममरेज थाने के जंघई चौकी प्रभारी पर एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इसके बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर उसके खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हंडिया सुधीर कुमार ने पीटीआई को बताया कि पीड़ित महिला का आरोप है कि जंघई चौकी प्रभारी सुधीर कुमार पांडेय ने 21 सितंबर को उनके साथ दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि महिला की तहरीर पर थाना सराय ममरेज में आरोपी दरोगा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और एससी-एसटी कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी दरोगा की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित महिला ने सराय ममरेज थाने में दी तहरीर में बताया कि उसे फोन कर कुछ लड़के परेशान करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे और वह इस बात की शिकायत के लिए जंघई चौकी प्रभारी के पास प्रार्थना पत्र लेकर गई थी।

तहरीर के मुताबिक, 21 सितंबर को आरोपी दरोगा ने शाम को महिला को चौकी पर बुलाया और फोन करने वाले लड़कों की गिरफ्तारी करने की बात कहकर महिला को एक कार में अपने साथ ले गया और रास्ते में उसने महिला को नशीला पदार्थ मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि महिला के गंभीर आरोप को देखते हुए पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर इस मामले की जांच एसीपी हंडिया सुधीर कुमार को सौंपी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़