उत्तर प्रदेश: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से, एक बच्चे की मौत, एक व्यक्ति घायल

Accident
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

ट्रक की चपेट में आने से गोलू कुछ दूर जाकर गिरा और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद कस्बे के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और सड़क जाम करके प्रदर्शन करने लगे

जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह टहलने निकला एक व्यक्ति अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप घायल हो गया जबकि उसके पोते की घटनास्थल पर ही मौत गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रायबरेली-सुलतानपुर मार्ग जाम कर दिया लेकिन पुलिस के समझाने पर जाम खुल गया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि धम्मौर थाना क्षेत्र के निवासी श्रीराम शर्मा (70) व गोलू (17)शनिवार सुबह टहलने निकले थे। दोनों मुख्य मार्ग पर कुछ ही दूर पहुंचे थे कि रायबरेली की ओर से आ रहे एक ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी और पलट गया।

इसे भी पढ़ें: सिद्धेश्वर धाम के दर्शन के लिए सिक्किम पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू

ट्रक की चपेट में आने से गोलू कुछ दूर जाकर गिरा और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद कस्बे के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और सड़क जाम करके प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खाली कराया। जेसीबी के जरिए ट्रक को रास्ते से हटवा दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़