Uttar Pradesh: मंदिर में मूर्तियां क्षतिग्रस्त मिली, तीन संदिग्ध हिरासत में
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 29 2023 10:14AM
इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। राठौड़ ने बताया कि मंदिर परिसर से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं।
संत कबीर नगर जिले के मगहर कस्बे के समधीर मंदिर में कुछ मूर्तियां क्षतिग्रस्त मिली हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मूर्तियों की मरम्मत कराई। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपांशी राठौड़ ने बृहस्पतिवार को बताया कि खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहनलालगंज इलाके में बुधवार रात अज्ञात लोगों ने मंदिर में कुछ मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। राठौड़ ने बताया कि मंदिर परिसर से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़