Uttar Pradesh: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

 road accident
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

निचलौल थाना निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसे में दो और लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उनका इलाज अस्पताल में जारी है। निचलौल-सिंदुरिया मार्ग पर हुई इस दुर्घटना के समय ये चारों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे।

महराजगंज। महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में एक वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात मदनपुरा के निकट हुई इस दुर्घटना में गोरखपुर जिला निवासी धीरज (22) और गणेश (23) गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने किसानों को निराश किया, जनता उन्हें सत्ता से बाहर करेगी- अखिलेश

निचलौल थाना निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसे में दो और लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उनका इलाज अस्पताल में जारी है। निचलौल-सिंदुरिया मार्ग पर हुई इस दुर्घटना के समय ये चारों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है। मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर घटनास्थल से भागने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़