‘छठ’ की भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाएगा उत्तर रेलवे

त्यौहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे इस महीने बिहार के पटना, दरभंगा और सहरसा समेत विभिन्न स्थानों के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा।

त्यौहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे इस महीने बिहार के पटना, दरभंगा और सहरसा समेत विभिन्न स्थानों के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा। इन विशेष ट्रेनों में आनन्द विहार-पटना-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस स्पेशल, आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस और सरहिंद-सहरसा-अंबाला अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

उत्तर रेलवे ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार-दरभंगा-आनंद विहार भी चलाई जाएगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़