उत्तराखंड: पेपर लीक गिरोह का मास्टरमाइंड और उसका सहयोगी देहरादून में गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा, जब से राज्य में सख्त नकल-रोधी कानून लागू किया गया है, पुलिस, एसटीएफ और खुफिया इकाइयां भर्ती परीक्षाओं के दौरान अत्यधित सतर्कता बरतती हैं।

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में छात्रों को पास कराने के नाम पर 12-15 लाख रुपये की मांग करने के आरोप में शनिवार को पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया, दो दिन पहले हमें सूचना मिली थी कि कुछ छात्रों से कुछ लोगों ने संपर्क किया था और उन्हें परीक्षा पास कराने का वादा किया था।

पुलिस और एसटीएफ ने मामले की जांच की और पाया कि पंकज गौड़ नामक व्यक्ति ने छह छात्रों से संपर्क किया और उनसे परीक्षा में सफलता सुनिश्चित कराने के बदले 12-15 लाख रुपये की मांग की।

एसएसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पंकज गौड़ ने बताया कि वह पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड हकम सिंह के संपर्क में था। भुल्लर ने बताया कि दोनों के खिलाफ पटेल नगर थाने में मामला दर्ज किया गया और पंकज गौड़ तथा हकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस के पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें आरोपियों को एक अभ्यर्थी से 15 लाख रुपये मांगते हुए सुना जा सकता है। यह परीक्षा रविवार को आयोजित की जानी है।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा, जब से राज्य में सख्त नकल-रोधी कानून लागू किया गया है, पुलिस, एसटीएफ और खुफिया इकाइयां भर्ती परीक्षाओं के दौरान अत्यधित सतर्कता बरतती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़