उत्तराखंड: पुलिस ने हत्या का एक साल पुराना मामला सुलझाने का दावा किया

police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अभय शर्मा उर्फ ​​हनी (37) के रूप में हुई है और वह पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर का रहने वाला था। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के लगभग एक साल बाद पुलिस ने मामले को सुलझाने का दावा किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अभय शर्मा उर्फ ​​हनी (37) के रूप में हुई है और वह पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर का रहने वाला था। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नीरज शुक्ला है और वह पेशे से वाहन चालक है। उन्होंने बताया कि उसका साथी नागेंद्र भी एक वाहन चालक है और वह अभी भी फरार है।

उन्होंने बताया कि आरोपी हनी के दोस्त थे और उन्होंने उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी क्योंकि वह अपनी सट्टेबाजी की आदत और आलीशान जीवनशैली को पूरा करने के लिए उनसे उधार लिए गए पैसे नहीं चुका रहा था। एसएसपी ने बताया कि उन्होंने हनी का गला घोंट दिया और पत्थर से उसका सिर कुचल दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़