सुचारू रूप से चल रही है माता वैष्णो देवी यात्रा : प्रवक्ता

Vaishno Devi Shrine
प्रतिरूप फोटो

सरकार के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि भगदड़ के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, जिला प्रशासन, पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल ने तुरंत राहत अभियान चलाया।

जम्मू|  माता वैष्णो देवी यात्रा शनिवार तड़के हुई भगदड़ के बावजूद सुचारू रूप से चल रही है और शनिवार को करीब 27,000 श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।

सरकार के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि भगदड़ के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, जिला प्रशासन, पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल ने तुरंत राहत अभियान चलाया।

उन्होंने कहा, ‘‘पांच मिनट के भीतर स्थिति पर काबू पा लिया गया।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और आज करीब 27,000 श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए।’’

इस बीच, घटना की जांच के लिए गठित जांच समिति के सदस्य शनिवार शाम को भवन में घटनास्थल पर गए और घटना की जानकारी ली।

प्रवक्ता ने बताया कि बहरहाल, प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि कुछ तीर्थयात्रियों के बीच मामूली झड़प के कारण गेट नंबर तीन के पास भगदड़ हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़