भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर में स्वतंत्रता सेनानियों के बीच वीर सावरकर, कांग्रेस ने बताया प्रिंटिंग मिस्टेक, बीजेपी ने ली चुटकी

Veer Savarkar
@amitmalviya
अभिनय आकाश । Sep 21 2022 7:27PM

बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के बीच में वीर सावरकर की भी तस्वीर लगी है। वैसे तो कांग्रेस ने कभी भी सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी नहीं माना है।

 विनायक दामोदर सावरकर एक क्रांतिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, चिंतक, लेखक, कवि, वक्ता, राजनेता और दार्शनिक। सावरकर के कई रुप हैं, कुछ लोगों को लुभाते हैं और कुछ लोगों को रास नहीं आते हैं।  इस देश में जब भी कोई वीर सावरकर का नाम लेता है तो कांग्रेस पार्टी को बहुत बुरा लगता है। कांग्रेस इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के जरिए अपने अस्तित्व को बचाने और खोई जमीन पाने में लगी है। लेकिन क्या हो अगर वीर सावरकर को अक्सर निशाने पर लेने वाली कांग्रेस की यात्रा में वीर सावरकर के पोस्टर का इस्तेमाल किया गया हो। 

इसे भी पढ़ें: विपक्षी नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कराना केंद्र की प्रमुख परियोजना प्रतीत होती है: शरद पवार

बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के बीच में वीर सावरकर की भी तस्वीर लगी है। वैसे तो कांग्रेस ने कभी भी सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी नहीं माना है उन्होंने अंग्रेजों से लड़ने के बजाय केवल उनसे माफी मांगी थी। कांग्रेस ने सावरकर के पोस्टर पर अपना बचाव करते हुए इसे प्रिंटिंग मिस्टेक बताया है। कांग्रेस का कहना है कि वो पोस्टर पर स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर चाहते थे। बूथ स्तर के एक कार्यकर्ता ने बताया कि पोस्टर डिजाइन करने वाले लड़के ने ऑनलाइन इन फोटो को खोजा था। उनकी ओर से इसकी सही से जांच नहीं हो सकी। ये एक प्रिंटिंग मिस्टेक है।

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी से मुलाकात, 2 घंटे तक हुई बात, अशोक गहलोत बोले- जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वो निभाऊंगा

बीजेपी ने साधा निशाना

बीजेपी मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा किवीर सावरकर की तस्वीरें एर्नाकुलम (हवाई अड्डे के पास) में कांग्रेस की भारत जोड़ी यात्रा को सुशोभित करती हैं। हालांकि देर से, राहुल गांधी के लिए अच्छा अहसास, जिनके परदादा नेहरू ने एक दया याचिका पर हस्ताक्षर ने अंग्रेजों से उन्हें पंजाब की नाभा जेल से 2 हफ्ते मे ही बाहर आने के लिए अंग्रेजों से गुहार लगाई थी, और एक दया याचिका पर हस्ताक्षर किए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़