सावरकर पर सवाल उठाकर घिर गये राहुल, नेहरू-गांधी के अंग्रेजों को लिखे गये पत्र हो रहे वायरल

rahul gandhi
ANI

भाजपा नेताओं का कहना है कि ब्रिटिश शासन के दौरान ऐसे पत्र लिखा जाना आम बात थी और यहां तक कि महात्मा गांधी भी इस तरह के पत्र लिखते थे और भाषा तथा पत्र लिखने का तरीका उस समय ऐसा ही था।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का अपमान करते हुए दावा किया कि उन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। राहुल गांधी ने इस संबंध में कुछ दस्तावेज भी पेश किये और दावा किया कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और भय के चलते उन्हें दया याचिका लिखी थी। इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा तो ना सिर्फ भाजपा और उसके साथी दलों ने राहुल गांधी को घेरा बल्कि एमवीए में शामिल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने भी राहुल गांधी के बयान से पल्ला झाड़ लिया। लेकिन सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी ने जो दस्तावेज पेश किये और जो दावे किये वह सही थे?

इसे भी पढ़ें: फडणवीस ने सावरकर विवाद पर कहा कि महात्मा गांधी ने भी ऐसे पत्र लिखे थे

दूसरी ओर, महात्मा गांधी का जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है उसको लेकर भी तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि ब्रिटिश शासन के दौरान ऐसे पत्र लिखा जाना आम बात थी और यहां तक कि महात्मा गांधी भी इस तरह के पत्र लिखते थे और भाषा तथा पत्र लिखने का तरीका उस समय ऐसा ही था। महात्मा गांधी का पत्र जारी करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी से पूछा है कि क्या गांधीजी ने भी अंग्रेजों से माफी मांगी थी? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़