मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाली पार्टी के लिए राम मंदिर का प्रसाद व रज देकर वोट मांग रही VHP व RSS

राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता घरों घरों में जाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आप 27 तारीख को मतदान के लिए जाइए साथ में एक जागरूकता पत्रक है।
अयोध्या। उत्तर प्रदेश में जहां आज से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। तो वहीं अयोध्या में 27 फरवरी को मतदान होगा इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद व संघ मतदाताओं को इस महा उत्सव में भाग लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं इसके लिए एक अनोखा तरीका निकाला है दरसल जहां उत्तर प्रदेश में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है तो वही अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के सपनों को साकार करने वाले सरकार के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाताओं को घर भगवान श्री राम के प्रसाद और जन्म भूमि की मिट्टी रज को घर-घर वितरित किया जा रहा है और लोगों से अपील भी रहे है।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या कोतवाली में राहुल गांधी व दिग्विजय सिंह के खिलाफ परमहंस दास ने दी तहरीर
राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता घरों घरों में जाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आप 27 तारीख को मतदान के लिए जाइए साथ में एक जागरूकता पत्रक है लगाने के लिए जिसमें है कि आप मतदान शत प्रतिशत करिए और भगवान का प्रसाद ले जाकर दे रहे हैं और वहां की रज छोटी सी डिब्बी में बनाया है उसे लोगों तक पहुंचाना है शत प्रतिशत मतदान होगा तो देश को फायदा होगा और सब के संकल्पों की सरकार बनेगी लोग जो विचार कर रहे हैं उसके अनुसार लोग चुनकर आएंगे राम मंदिर का सपना सबका है जन जन का सपना है असर शब्द नहीं है हृदय की भावनाएं हैं उसको असर के रूप में मत देखिए भावनाएं भावनाएं होती हैं भावनाएं होती है वह भाव के रूप में अभिव्यक्ति होती है हमारे अंदर आपके अंदर वह भाव नहीं दिख रहा है सब में देख रहे हैं भगवान राम के मंदिर की जो 500 वर्षो से कल्पना थी वह साकार हो रही है तो भाव रूप में सबके सामने आ रहा है हम शत प्रतिशत मतदान कराएंगे जिससे लोगों के संकल्पनाओं की सरकार बने । यह सब मतदान के बाद ही संभव होगा।
इसे भी पढ़ें: भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने में जुटी सपा, जमीन खरीद-फरोख्त को बनाया बड़ा मुद्दा
अयोध्यावासी सत्यवीर सिंह के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के लोग आए थे और उन्होंने अपनी बातों को रखा उन्होंने बताया कि मंदिर की जो कल्पना हुई थी। वह अब साकार हो रही है। आगे भी ऐसे ही होगा आप लोग मतदान में ध्यान दें और उसी हिसाब से वोट दिया जाए हम लोग भी चाहते हैं। कि भव्य राम मंदिर बने उसकी कल्पना हमारे भी मन में है। हमारे परिवार की बुजुर्गों के मन में है सभी को हम साथ में लेकर के यही चाहते हैं कि दोबारा से मंदिर की कल्पना पूर्ण हो और हम सबके सपने साकार हो जहां तक वोट देने को है तो हमारे मन में है कि जो इस कल्पना को साकार कर सकें और मुझे लगता है कि हर व्यक्ति को पता है कि मंदिर की कल्पना कैसे साकार हो पाएगी आखिर मंदिर तभी बन पाया है जब बीजेपी की सरकार बनी है दोबारा फिर से सारा हिंदू समाज साथ में हैं और हमारी सोच के अनुसार लगता है कि ऐसा होगा।
अन्य न्यूज़












