अयोध्या कोतवाली में राहुल गांधी व दिग्विजय सिंह के खिलाफ परमहंस दास ने दी तहरीर

Paramhans Das gave Tahrir against Rahul Gandhi and Digvijay Singh

तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने दिए गए तहरीर को लेकर बताया कि राहुल गांधी ने 2 फरवरी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के अभिभाषण के बाद में सदन में बोलते हुए उन्होंने दो हिंदुस्तान की बात कही है और उन्होंने यह भी कहा कि एक हिंदुस्तान के लोग अब चुप नहीं बैठेंगे।

अयोध्या। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद भवन अपने भाषण के दौरान दो हिंदुस्तान की बात कही जान से अयोध्या के साधु संतों ने नाराज है। जिसका असर इस विधानसभा चुनाव में भी पड़ सकता है। तो वही तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर अयोध्या कोतवाली में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दी है और मांग किया है कि हिंदुस्तान के दो टुकड़े करने वाले वाह देश में हिंसा भड़काने की साजिश रची जा रही है।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या विधानसभा सीट से SP-BJP प्रत्याशी ने किया नामांकन 

दरअसल राहुल गांधी ने 2 फरवरी को संसद भवन में भाषण देते हुए बोले थे कि दो हिन्दुस्तान और भारत को राष्ट्र ना मानने का बयान दिया है। तो वही दिग्विजय सिंह ने कहा है कि संघ परिवार मनुस्मृति के अनुसार देश को चलाना चाहता है I यह संघ के प्रति समुदाय विशेष को हिंसा के लिए भड़काना है I हिन्दू मुस्लिम दंगा कराने की साजिश है I जिसके कारण इन दोनों कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के 2 बाहुबली प्रत्याशी के समर्थकों में चले लाठी-डंडे 

तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने दिए गए तहरीर को लेकर बताया कि राहुल गांधी ने 2 फरवरी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के अभिभाषण के बाद में सदन में बोलते हुए उन्होंने दो हिंदुस्तान की बात कही है और उन्होंने यह भी कहा कि एक हिंदुस्तान के लोग अब चुप नहीं बैठेंगे तो वहीं भारत को राष्ट्र नहीं होने का भी बयान दिया है। यह दंगा भड़काने की कोशिश है यह राष्ट्र का अपमान है।

कांग्रेस के नेता लगातार इस तरह के बयान देते हैं जिससे देश में दंगा भड़क राष्ट्र का अपमान हो तो वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी संघ को लेकर बयानबाजी की है उनका यह बयान संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या कराने के लिए समुदाय विशेष को उकसाने साजिश कर रहे हैं इसलिए आज हमने राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में तहरीर दिया है और उम्मीद करता हूं कि उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत होगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़