भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने में जुटी सपा, जमीन खरीद-फरोख्त को बनाया बड़ा मुद्दा

अयोध्या विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने दावा किया है कि प्रदेश में सपा की सरकार बनते ही अयोध्या में जमीनों के इस लूट का पर्दाफाश करेंगे।
अयोध्या। 2022 विधानसभा चुनाव में अयोध्या सीट पर भाजपा का गढ़ माना जाता है जिसमे अब सेंध लगाने के प्रयास में समाजवादी पार्टी राम मंदिर के नाम पर हु इज जमीनों की खरीद-फरोख्त को बड़ा मुद्दा बनाया है। दरसल 1992 के बाद अयोध्या सीट पर बीजेपी से ही अन्य दलों के उम्मीदवारों की लड़ाई होती चली आ रही है। अयोध्या में स्थानीय मुद्दों के साथ मंदिर मुद्दा प्रमुख रहा है। और राम मंदिर को लेकर राजनीतिक पार्टियों में खूब बयान बाजी होती रही है। लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी अयोध्या विधानसभा चुनाव के परिदृश्य को बदलने की तैयारी में है।
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के साथ ब्रह्मकुंड गुरुद्वारे की भव्यता के लिए प्रदेश सरकार से मांगी गई जमीन
अयोध्या विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने दावा किया है कि प्रदेश में सपा की सरकार बनते ही अयोध्या में जमीनों के इस लूट का पर्दाफाश करेंगे। अयोध्या में समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार पर निकले पवन पांडे ने कहा कि अयोध्या की जनता योगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है 5 वर्षों से पूरी अयोध्या छली और लूटी गई है। अयोध्या और पूरे प्रदेश के लोग महंगाई भ्रष्टाचार भूख को लोगों ने देखा है। किसानों ने अपने खेत को समाप्त होते हुए देखा है नौजवानों ने बेरोजगारी और पुलिस की लाठी देखी है और पूरी अयोध्या जिस तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है आज अयोध्या विधानसभा हम लोगों ने वादा किया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो नगर निगम का जो बढ़ाया गया टैक्स उसे समाप्त करेंगे 300 यूनिट तक की बिजली को फ्री देंगे महिलाओं को समाजवादी पेंशन दिया जाएगा अस्पताल की व्यवस्था को अच्छी की जाएगी बेरोजगारों को रोजगार देंगे इन सारे मुद्दों को लेकर हम समाजवादी पार्टी के लोग जनता के बीच में जा रहे हैं और अयोध्या विधानसभा के जनता हमें आशीर्वाद दे रही है और बहुत ही मजबूती के साथ अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर 21 ब्राह्मणों ने शुरू किया अनुष्ठान
वही कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ और फरेब की राजनीति करते हैं लूट पूरा इनके दिल और दिमाग में बसा हुआ है जमीन का कारोबार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में पूरी अयोध्या में किया गया है लोगों की जमीन खरीदी गई लूटी गई जिन लोगों को इसकी जांच की गई वही अपने परिवारों के नाम से जमीन को लिखा लिए सरकार आते ही सबसे पहले लूट का पर्दाफाश करेंगे वही कहा भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है अच्छा बने हम चाहते हैं और हमारी समाजवादी पार्टी भी चाहती है लेकिन मंदिर के साथ-साथ अयोध्या का विकास होना जरूरी है जिस पर बाबा जी ने ग्रहण लगा दिया है समाजवादी पार्टी विकास करेगी और प्रभु श्री राम के जनता को तरक्की व विकास के रास्ते पर ले जाएगी और भाजपा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो लूट हुई है उसकी जांच कराएंगे और दोषियों पर कार्रवाई भी कराएंगे तो वही एयरपोर्ट के नाम पर जो किसानों का उत्पीड़न हुआ है जिन अधिकारियों ने तुरंत किया है पहले उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और निश्चित रूप से जो किसान हमारे परेशान हुए हैं उनको सही मुआवजा दिलाने का काम उनको उनका अधिकार दिलाने का काम और अयोध्या को धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी।
अन्य न्यूज़












