VHP अध्यक्ष को उम्मीद, राम मंदिर के पक्ष में आएगा अदालता का फैसला

VHP president hope, court verdict will come in favor of Ram temple
[email protected] । Apr 22 2018 10:48AM

विश्व हिन्दू परिषद के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने यहां कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि राम मंदिर के मामले में न्यायालय का फैसला हिन्दू समाज के पक्ष में ही आएगा और फिर राम मंदिर निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा।

मथुरा। विश्व हिन्दू परिषद के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने यहां कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि राम मंदिर के मामले में न्यायालय का फैसला हिन्दू समाज के पक्ष में ही आएगा और फिर राम मंदिर निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। यदि ऐसा न हुआ तो कानून बनाकर मंदिर निर्माण की बाधाएं दूर की जाएंगी। कुमार शनिवार से वृन्दावन में परिक्रमा मार्ग स्थित कृष्ण कृपा धाम में प्रारंभ हो रही विहिप के विशेष संपर्क विभाग की द्विदिवसीय वार्षिक बैठक में शामिल होने के लिए आए थे। इस बैठक में विहिप के अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व हिन्दू परिषद अपने 1964 के एजेंडे पर आज भी कायम है। समाज मे समरसता लाना, जातीय द्वेष को दूर करना, हिन्दू परिवारों को टूटने से बचाना और वनों पहाड़ों और सुदूर क्षेत्रों में चल रहे सेवा कार्य को और बढ़ाना आदि अब भी संगठन की प्राथमिकता पर हैं।’’ राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है। यदि निर्णय आशानुरूप नहीं आता है तो संसद द्वारा कानून बनाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। मगर अब कम समय के अंदर ही मन्दिर का काम शुरू हो जाएगा, ज्यादा लंबा नहीं खिंचेगा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़