वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने फिर दी नए नौसेना प्रमुख की नियुक्ति को चुनौती

vice-admiral-bimal-verma-moves-military-court-again-on-appointment-of-new-navy-chief
[email protected] । May 22 2019 8:35AM

अपनी याचिका में वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी वह नोट रद्द करने की भी मांग की जिसमें सिंह की नियुक्ति के खिलाफ उनकी नियुक्ति खारिज की गई थी।

नयी दिल्ली। नौसेना के वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने मंगलवार को एक सैन्य न्यायाधिकरण में एक नई याचिका दायर कर रक्षा मंत्रालय के उस आदेश को निरस्त करने की मांग की है जिसमें वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना का अगला प्रमुख बनाने की घोषणा की गई थी। अपनी याचिका में वर्मा ने रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी वह नोट रद्द करने की भी मांग की जिसमें सिंह की नियुक्ति के खिलाफ उनकी नियुक्ति खारिज की गई थी।

इसे भी पढ़ें: पूर्व नौसेना प्रमुख और INS विराट के पूर्व कामांडिंग आफिसर ने खारिज किए PM के आरोप

वर्मा के वकील अंकुर छिब्बर ने कहा कि याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। पिछले हफ्ते रक्षा मंत्रालय ने वर्मा की वह याचिका खारिज कर दी थी जिसमें उन्होंने अपने से कनिष्ठ अधिकारी वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को अगला नौसेना प्रमुख बनाने को चुनौती दी थी। छिब्बर ने कहा कि इस मुद्दे पर एएफटी के साथ दाखिल एक पिछली याचिका सोमवार को वापस ले ली गई ताकि विस्तृत याचिका दाखिल की जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़