Vice President ने गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में हुई मौतों पर शोक जताया

उपराष्ट्रपति ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ गोवा के अरपोरा में हुई आग की दुखद घटना में हुई जानमाल की हानि से मैं बहुत दुखी हूं। जिन परिवारों ने इस घटना में अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन नेगोवा नाइट क्लब अग्निकांड में हुई मौतों पर रविवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं। उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव में स्थित लोकप्रिय नाइट क्लब बर्च बाय रोमियो लेन में शनिवार देर रात आग लग गई, जिसमें चार पर्यटकों और 14 कर्मचारियों सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
उपराष्ट्रपति ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ गोवा के अरपोरा में हुई आग की दुखद घटना में हुई जानमाल की हानि से मैं बहुत दुखी हूं। जिन परिवारों ने इस घटना में अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। इस अत्यंत दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।’’ उपराष्ट्रपति ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।
अन्य न्यूज़











