Vice President Jagdeep Dhankhar आज करेंगे बिहार का दौरा

धनखड़ विष्णुपद मंदिर में ‘पिंडदान’ करेंगे और इसके बाद ‘तर्पण’ करेंगे। अपराह्न करीब दो बजे उपराष्ट्रपति एक सत्र में नालंदा विश्विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों से संवाद करेंगे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को बिहार के दौरे पर जाएंगे। उपराष्ट्रपति सुबह हेलीकॉप्टर से गया हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से विष्णुपद मंदिर जाएंगे। विष्णुपद मंदिर में उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ अपने पितरों के मोक्ष के लिए पूजा-अर्चना करेंगे।
धनखड़ विष्णुपद मंदिर में ‘पिंडदान’ करेंगे और इसके बाद ‘तर्पण’ करेंगे। अपराह्न करीब दो बजे उपराष्ट्रपति एक सत्र में नालंदा विश्विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों से संवाद करेंगे।
सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि उपराष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, साथ ही ड्रोन के जरिए हवाई निगरानी की जा रही है।
अन्य न्यूज़












