उप-राष्ट्रपति नायडु ने कहा अनोखे समाधान तलाशें युवा वैज्ञानिक

उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि युवा वैज्ञानिकों को अनोखे समाधानों या लीक से हटकर प्रौद्योगिकियों को तैयार करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि वैज्ञानिक समस्याएं सुलझाने और विकास को नई गति देने में यह मददगार साबित हो सके।
बेंगलुरू। उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि युवा वैज्ञानिकों को अनोखे समाधानों या लीक से हटकर प्रौद्योगिकियों को तैयार करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि वैज्ञानिक समस्याएं सुलझाने और विकास को नई गति देने में यह मददगार साबित हो सके। प्राचीन भारत में वैज्ञानिक जांच-परख की परंपरा होने और कई उपलब्धियां होने का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा, ‘‘हमें अपनी समृद्ध धरोहर से प्रेरणा लेनी चाहिए और विचारों एवं नवोन्मेष के भंडार को और ज्यादा समृद्ध करना चाहिए।’’
भारतीय विज्ञान संस्थान के सेंटर फॉर नैनो साइंस एंड इंजीनियरिंग में नायडू छात्रों एवं शोधार्थियों को संबोधित कर रहे थे। ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के संचालन में नवोन्मेष की अहम भूमिका का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा कि भारत के लिए यह वक्त है कि वह अपनी जनांकिकी का लाभ उठाए, क्योंकि देश की 65 फीसदी आबादी 35 साल से कम की है।
अन्य न्यूज़