जरूरतमंदों को गांव-गांव राशन पहुंचा रहे हैं विजय बहादुर यादव

Vijay Bahadur Yadav

गोरखपुर ग्रामीण के तमाम गांवों में जरूरतमंदों को भोजन एवं अन्य राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव और उनकी टीम ने पिछले वर्ष के लॉकडाउन से ही क्षेत्र के जरूरतमंदों तक भोजन इत्यादि की मदद पहुँचाने का अभियान व राहत-कार्य शुरू कर दिया।

गोरखपुर।  गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटे हैं। वह गोरखपुर ग्रामीण के तमाम गांवों में जरूरतमंदों को भोजन एवं अन्य राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण फैलने के बाद लगे लॉकडाउन से  रेहड़ी-पटरी व्यवसायी, रिक्शाचालकों, मजदूर जैसे रोज कमाने और खाने लोगों  को जीवनयापन का संकट आ गया। जिसके बाद इनकी सामने रोटी की समस्या आ गयी। इस रोटी की समस्या और जीवन-यापन की समस्या के दृष्टिगत गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव  और उनकी टीम ने पिछले वर्ष के लॉकडाउन से ही क्षेत्र के जरूरतमंदों तक भोजन इत्यादि की मदद पहुँचाने का अभियान व राहत-कार्य शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने UP में शराब माफियाओं को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने का लगाया आरोप

323, गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी गांवों, बस्तियों में हजारों जरूरतमंद लोगों तक राहत-सामग्री पहुँचायी जा चुकी है। साथ ही विजय बहादुर जी ने एक टीम बनाई है, जो जरूरतमंदों की सेवा में जुटी हुई है।  'टीम' का उद्देश्य है कि जब तक लॉकडाउन की स्थिति बनी रहेगी, हर जरूरतमंद तक भोजन आदि की मदद पहुँचती रहेगी।

इस अभियान के अंतर्गत खोराबार, सुबाबाजार, मोतीराम अड्डा,शिवपुर, सोनवे, अकोलही, डुमरी, नौवा अव्वल, गौरी मंगलपुर, गौर, सेमरा मानिक चौक, प्यासी, कुई, चकदेईया, तरकुलही, जं. रामलखना,  बेलवार, पोछिया ब्रह्मस्थान सहित गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तमाम गांवों के जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। इस आपदा की गंभीरता को देखते हुए विजय बहादुर यादव और उनकी टीम द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर - 8577999988 भी जारी किया गया है, जिस पर सूचना देने पर जरूरतमंद लोगों को भोजन आदि की मदद पहुंचाई जा रही है। पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने कहा कि कोरोना काल में जरूरतमंदों की हरसंभव सेवा करने का प्रयास कर रहा हूं। हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवालाभ पहुंचाया जा सके। क्योंकि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद  भोजन एवं राहत सामग्री आदि को लेकर बिल्कुल निश्चिंत  रहें। हर जरूरतमंद तक हर मुमकिन मदद पहुंचाने के लिए ही ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़