करूर त्रासदी पर विजय का भावुक संदेश: पीड़ितों के परिजनों से मिलेंगे, बोले- दिल दर्द से भरा

vijay
ANI
अंकित सिंह । Sep 30 2025 4:11PM

करूर भगदड़ में 41 मौतों के बाद, टीवीके प्रमुख विजय ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने वीडियो संदेश में दुख व्यक्त करते हुए दावा किया कि उन्होंने जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी, उचित स्थानों का चयन कर अनुमति ली थी, जिससे डीएमके द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन हुआ। विजय ने पीड़ितों के परिवारों से मिलने का भी वादा किया।

तमिलनाडु के करूर में अपनी राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत के तीन दिन बाद, तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय ने मंगलवार को अपना पहला वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने दुख व्यक्त किया और पीड़ितों के परिवारों से मिलने का वादा किया। गौरतलब है कि विजय का यह वीडियो संदेश करूर भगदड़ को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच आया है, जिसमें डीएमके ने अभिनेता से नेता बने विजय पर इस त्रासदी और जानमाल के नुकसान का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें: करूर भगदड़ की SC जज से जांच हो! BJP प्रतिनिधिमंडल ने उठाई बड़ी मांग, घायल पीड़ितों से की मुलाकात

विजय ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि मेरा दिल बस दर्द से भरा है। लोग इस दौरे पर हमें देखने क्यों आते हैं? इसकी एक ही वजह है: उनका हमारे प्रति प्यार और स्नेह। मैं हमेशा से उनके इस प्यार और स्नेह का ऋणी रहा हूँ। इसीलिए, इस दौरे में मैंने लोगों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा है, बिना किसी समझौते के। उन्होंने कहा कि यह बात मेरे दिल में बहुत गहराई से बसी है। इसलिए मैंने सभी राजनीतिक कारणों को दरकिनार कर, सिर्फ़ लोगों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया, उसके लिए उपयुक्त जगहों का चुनाव किया और उसके लिए अनुमति भी ली।

इसे भी पढ़ें: Karur Stampede | करूर भगदड़ में अफवाहें फैलाने के आरोप में तमिल यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि मैं इस क्षति से शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ... मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है... मुख्यमंत्री महोदय, मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृपया मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को कोई नुकसान न पहुँचाएँ। आप मेरे घर या मेरे कार्यालय में आकर मेरे खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन उनके खिलाफ नहीं... जल्द ही, सारा सच सामने आ जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़